साथियों ,
जैसा की सभी को पूर्व विदित है कि उत्तरप्रदेश राज्य सूचना आयोग में ८ सूचना आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया 14 अगस्त को शुरू हुई थी ( पत्रांक संख्या - उत्तर प्रदेश शासन , प्रशासनिक सुधार अनुभाग-२, संख्या -170/43-2-2013/15/2(3)2006/TC-V जिसमें शासन की तरफ से कुछ प्रशंसनीय संसोधन कर २४ सितम्बर २०१३ को फिर से संशोधित विज्ञप्ति जारी पत्रांक संख्या - उत्तर प्रदेश शासन , प्रशासनिक सुधार अनुभाग-२, संख्या -170/43-2-2013/15/2(3)2006/टीसी-6 जारी किया गया है.
अब इस संशोधित नियमवाली के अनुसार कोई भी सूचना आयुक्त पद धारण करने के पूर्व जो भी लाभ का पद / क़ारोबार कर रहे हैं उनको छोड़ना या बन्द करना होगा. निःसंदेह सरकार का यह कदम पारदर्शिता के मानकों के अनुरूप प्रतीत हो रहा है.
No comments:
Post a Comment