Tuesday, April 3, 2012

राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त- रणजीत सिंह पंकज ने आदेश दिया- और अब खुद ही फँस गए.........

आर.टी.आई. एक्टिविस्ट-सलीम बेग ने राज्य सूचना आयोग से अपने सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुए
२२ फरबरी - २०१० को सूचना मांगी थी कि-
१-कुल कितने जन सूचना अधिकारियों के ऊपर सूचना न देने पर कितना दण्ड लगाया गया
२-राज्य सूचना आयोग ने जिन जन सूचना अधिकारियों के ऊपर सूचना न देने के कारण दण्ड लगाया है उसकी निगरानी करने वाली समिति कि मासिक/त्रिमासिक बैठक कितनी बार हुई
इस पर प्राशासनिक सुधार विभाग की ओर से सूचना दी गई-
सूचना आयोग के गठन के बाद अब तक १ करोड़ , १८ लाख , ९३ हज़ार ५० रुपये जुर्माना लगया गया ,जिसमे से ६२ हज़ार ५०० रुपये की वसूली हुई.
इस सम्बन्ध में राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त- रणजीत सिंह पंकज ने आदेश दिया-
और अब खुद ही फँस गए.........