Monday, March 7, 2011

लापरवाही करने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई-अर्जी दें, वक्त पर पूरा होगा काम

अलग-अलग काम के लिए तय हुई समय सीमा
लापरवाही करने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई-अर्जी दें, वक्त पर पूरा होगा काम
उत्तर प्रदेश में लागू हुआ जनहित गारंटी कानून
लखनऊ। सरकारी महकमे से जुड़े जरूरी काम के लिए अब आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब अर्जी दाखिल करने के बाद एक तय सीमा के भीतर काम हो जाएगा। मसलन, आपका निवास प्रमाणपत्र, किसान बही या एपीएल कार्ड अब आसानी से बन सकेगा। अफसरों ने अगर इसमें कोताही बरती तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यूपी में इसके लिए बाकायदा कानून बना दिया गया है।
राज्यपाल की मंजूरी मिलने के साथ ही जनहित गारंटी अध्यादेश ने रविवार से कानून का रूप ले लिया। इस कानून का मुख्य उद्देश्य जनता से जुड़ी सेवाओं के लिए समय सीमा निर्धारित करना है। सीपीसी, 1908 के तहत इसे सिविल न्यायालय का अधिकार दिया गया है। इसके तहत आमजन को पहले दौर में चिह्नित सेवाएं एक तय वक्त के भीतर हासिल करने की गारंटी मिल गई है। जनहित गारंटी अधिनियम के तहत प्रथम चरण में राजस्व, नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य और रसद विभाग की सेवाओं को शामिल किया गया है। इन कामों के लिए अब किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होगी। अधिकारियों की जवाबदेही साफ तौर पर तय कर दी गई है। नामित अधिकारियों को सेवाओं संबंधी अपील का निपटारा समय सीमा के अंदर करना होगा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर जुर्माने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी। अमूमन इन कामों के लिए आम लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर हैरान होना पड़ता है।

‘ जन लोकपाल नहीं तो वोट नहीं’

‘ जन लोकपाल नहीं तो वोट नहीं’

लखनऊ। भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। जरूरत है इसे सही दिशा देने की। जन आंदोलन के जरिए ही इस सामाजिक कुरीति से निपटा जा सकता है। जन-लोकपाल बिल अगर पास नहीं होता है तो आंदोलन से जुड़े लोग मतदान नहीं करेंगे। नो बिल, नो वोट का नारा देते हुए समाजसेवी अरविंद केजरीवाल ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में यह बात कही।
रविवार को प्रांतीय सम्मेलन में वक्ताओं ने लोगों से अन्ना हजारे की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपील की। केजरीवल ने कहा कि जन लोकपाल बिल पास कराने के लिए अन्ना हजारे द्वारा पांच अप्रैल को किए जा रहे आमरण अनशन से सब लोगों को जुड़ना होगा तभी स्वच्छ राजनीति, प्रशासन व समाज को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने व अपने बच्चों के भविष्य के लिए सभी लोग इस दिन अनशन पर रहें और प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर बिल पास करने की मांग करें।
मैग्सेसे सम्मान से सम्मानित एवं आरटीआई कौंसिल ऑफ़ यू. पी.के मार्गदर्शक श्री केजरीवाल ने कहा कि आंदोलन को प्रदेश के सभी शहरों में लोगों के बीच लाया जा रहा है। संगठन द्वारा चलाए गए एसएमएस अभियान से हजारों की संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग जुड़े हैं जिसमें युवाओं की संख्या अधिक है। भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी की तीन सजा होनी चाहिए। उसकी नौकरी जानी चाहिए, उसे जेल भेजा जाना चाहिए और उसकी संपत्ति जब्त की जानी चाहिए। भ्रष्टाचारियों को इस बात का स्पष्ट संदेश देना होगा कि भ्रष्टाचार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
लोकपाल बिल 1968 से पारित नहीं हो पा रहा है। सरकार इसमें आठ बार संशोधन कर चुकी है। पिछला संशोधन ऐसा था कि बिल पारित करने की मूल मंशा ही पूरी नहीं हो रही थी। जिस वजह से जन लोकपाल बिल तैयार कर केंद्र को दिया गया। केंद्र ने इस बिल पर विचार करना मंजूर कर लिया है और सात मार्च को अन्ना हजारे समेत दस लोगों के प्रतिनिधि मंडल को प्रधानमंत्री ने इस विषय पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया है।
 

Wednesday, March 2, 2011









Rail Budget-2011
New Train -Lucknow-Meerut(Intercity Express)


After a long waiting people of Westren Utta-Pradesh got a fruitful news.
Posted by Picasa