Friday, January 28, 2011

Demonstration at Dharna Sthal, Shaheed Park, Lucknow

लखनऊ।। सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पर हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई समाजिक संगठनों ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रदर्शन कर सरकार से आरटीआई कार्यकर्ताओं की पर्याप्त सुरक्षा की मांग की।
प्रदेश आरटीआई कॉउन्सिल ऑफ़ यू. पी. के सदस्य देवदत्त शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, 'हम आरटीआई कार्यकर्ता अमरनाथ पांडे पर हुए हमले की भर्त्सना करते हैं और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।'
उन्होंने कहा कि इस हमले ने उन लोगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है जो आरटीआई का प्रयोग कर बेईमान अफसरों को बेनकाब कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को पांडे पर सोनभद्र में गोली चलाई गई थी। बाल-बाल बचे पांडे ने एक प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पांडे का आरोप है कि आईटीआई का प्रयोग कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत चल रहे कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने के कारण उन पर हमला करवाया गया।
आरटीआई कॉउन्सिल ऑफ़ यू. पी. के बैनर तले लखनऊ के शहीद स्मारक पर समाजसेवियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार को मूकदर्शक नहीं बने रहना चाहिए और इस घटना की निष्पक्ष जांच के आदेश तुरंत देने चाहिए।
राष्ट्रीय आरटीआई फोरम की सदस्य नूतन ठाकुर ने कहा, 'यह चौंकाने वाली घटना है। अगर सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं करती है तो आने वाले दिनों में हम प्रदेश के कोने-कोने में विरोध प्रदर्शन करेंगे।'

Friends,
As we all know, a deadly attack was made yesterday evening on a dynamic and active RTI activist Sri Amarnath Pandey in Sonabhadra, UP for exposing corruption in MNREGA. He had made serious allegations against the BDO and other government officials of his block as well. National RTI Forum & RTI Council of U.P. demands immediate arrest of the accused in this case. At the same time, today 28/01/2010, RTI Council of U.P. & National RTI Forum organized a demonstration at Dharna Sthal, Shaheed Park, Lucknow between 11.30 AM to 1.30 PM against attack on RTI activist Amarnath Pandey. All the public spirited persons were the part of this.











No comments:

Post a Comment